चर्चा में क्यों है इस बुजुर्ग की मौत? वजह कर देगी भावुक

सऊदी अरब के शहर मदीना में उमरा और हज करने आने वाले तीर्थयात्रियों को मुफ्त चाय और कॉफी पिलाने वाले शेख इस्माइल अल-जैम का निधन हो गया.

शेख इस्माइल की वीडियो और तस्वीरें लोग अक्सर सोशल मीडिया पर डालते रहते थे.

उनको ‘पैगंबर के अनुयायियों का मेजबान’ के नाम से भी जाना जाता है.

शेख इस्माइल पिछले 40 सालों से भी ज्यादा वक्त से मदीना आने वाले लोगों को फ्री में चाय और कॉफी पिला रहे थे.

उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दुख जाहिर किया है और उनके अच्छें कामों को याद करते हुए उनकी मगफिरत की दुआ मांगी है.

शेख इस्माइल अल-जैम अबू अल-सबा का जन्म सीरीया के शहर हामा में हुआ था. लेकिन दशकों पहले वे मदीना आ गए थे. 

शेख इस्माइल हर दिन करीब 300 लोगों को कॉफी, पानी, खजूर, अदरक, चाय, दूध और ब्रेड सहित मुफ्त खाना देने के लिए प्रसिद्ध थे.

वह पैगंबर की मस्जिद के पास एक प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठते थे, उसके सामने एक मेज होती थी जिसमें चाय और कॉफी रखी होती थीं.

कई इंटरव्यू में शेख ने कहा है कि वह अल्लाह की खातिर और किसी से कोई पैसा लिए बिना सेवा कर रहे थे.