साऊदी ने भेजी 50 लोगों की टीम, पाकिस्तान के साथ मिलकर बनाया ये प्लान 

कंगाल पाकिस्तान पर सऊदी अरब इस वक्त कुछ ज्यादा ही मेहरबान है.

सऊदी ने शहबाज सरकार से मिलकर बड़ा प्लान कर रहा है.

निवेश की संभावना देख सऊदी पाकिस्तान में कुछ बड़ा करना चाहता है.

इसके लिए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 50 खास लोगों की टीम पाकिस्तान भेजी है.

सऊदी अरब के डिप्टी इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर इब्राहिम अलमुबारक के नेतृत्व में एक 50 सदस्यीयों का एक डेलिगेशन पाकिस्तान पहुंचा है.

पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान और पेट्रोलियम मंत्री मुसादिक मसूद मलिक ने सऊदी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.

50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में 30 कंपनियों के रिप्रेजेंटेटिव शामिल हैं. 50 सदस्यीयों का यह डेलिगेशन रविवार को इस्लामाबाद पहुंचा.

सोमवार यानी आज से दोनों देशों के बीच इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस शुरू होगा. इसमें दोनों देशों के कंपनियों के अधिकारी हिस्सा लेंगे.

इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस का मकसद दोनों देशों में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है.