तबाह गाजा की मदद करेगा सऊदी, शुरू किया डोनेशन कैंपेन
सऊदी अरब ने युद्धग्रस्त गाजा के लिए धन जुटाने का अभियान शुरू किया है. इससे फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर तैयार होगा.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में इस अभियान को शुरू किया गया है. सऊदी ने सबसे पहले 50 मिलियन सऊदी रियाल डोनेट किया है.
7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर लगातार बमबारी की है. जिसमें 8,700 लोग मारे गए हैं.
केएस रिलीफ की एडवाइजर ने एजेंसी को बताया कि साहम एप के जरिए ये पैसा रिलीज किया जाएगा.
महासचिव दी ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज ने देश के मुसलमानों से कैंपेन में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.
सऊदी सरकार ने गाजा में नागरिकों पर हमलों की निंदा करते हुए बार-बार बयान जारी किए हैं. अब सऊदी सरकार गाजा की आर्थिक तौर पर मदद करने जा रही है.
अब तक इस कैंपेन में 70000 से अधिक लोगों ने भाग लिया है और करीब 140 करोड़ रुपये डोनेट किया है.
बताया गया है गाजा की ताजा स्थिति को लेकर रियाद में शिखर सम्मेलन का आयोजन भी होने वाला है.