हमारे पाचन की 2 तरह की अग्नि सम और मंद होती है. सम अग्नि में शरीर में भोजन पचने में 5 से 6 घंटे लगते हैं जबकि मंद अग्नि होने पर भोजन पचने में 7 से 8 घंटे लगते हैं.
पाचन शक्ति कमजोर होने से नॉन-वेज फूड आंतों में सड़ने लगते हैं और ऐसे में सावन के महीने में शरीर को लिए भारी या ऐसे भोजन को पचाना मुश्किल हो जाता है.
इसके साथ ही सावन के महीने में कढ़ी, दही, हरी पत्तेदार सब्जियां आदि भी न खाने का नियम है. अक्सर लोग भोजन की इन मान्यताओं को महज धार्मिक नियम मानकर पालन नहीं करते.