राजकोट के गेमिंग जोन की ड्रोन से ली तस्वीरों में दिखा तबाही का मंजर
गुजरात में हुए एक बड़े हादसे ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है
गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन के में 25 मई को भीषण आग लग गई थी जिसमें बच्चों समेंत 27 लोगों की जान चली गई थी
गुजरात सरकार ने सोमवार को राजकोट स्थित ‘गेम जोन’ में लगी आग के मामले में छह अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है
वहीं हादसे के बाद आईं तस्वीरें बताती हैं कि अंदर फंसे लोग किन मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे होंगे
गुजरात उच्च न्यायालय ने ‘गेम जोन’ में आग लगने की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे प्रथम दृष्टया ‘‘मानव निर्मित आपदा’’ बताया
‘गेम जोन’ में पेट्रोल, फाइबर और फाइबरग्लास शीट जैसी अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री को रखा गया था
सब कुछ तबाह हो जाने बाद हादसे की ड्रोन से तस्वीरें और वीडियो ली गईं
तस्वीरों में दिख रहा है कि आग से कैसे सबकुछ तबाह हो गया
शायद अगर ‘गेम जोन’ से जुड़ी कई बड़ी लापरवाही न हुई होती तो आज कई जिंदगियां महफूज होतीं