उम्मीद की जा रही है कि यह डोज इंसानों को कोरोनावायरस के हर वैरिएंट से बचा सकता है.
दरअसल, कोरोना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि यह वायरस अपने स्वरूप में लोगों की मुश्किलें बढ़ाता है. इस वायरस से बचाव सिर्फ वैक्सीन से ही संभव हो सकता है.
अमेरिका और यूरोप के वैज्ञानिकों ने मिलकर नई ऑल इन वन वैक्सीन खोजी है. ये वैक्सीन Omicron, Delta, Alpha, Beta समेत कोरोना के सभी वैरिएंट से बचा सकती है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के वेरिएंट से बचने के लिए सिर्फ वैक्सीन ही असरदार है. कोरोना की नई All in Vaccine के बारे में स्टडी नेचर नैनोटेक्नोलॉजी जरनल में प्रकाशित की गई है.
यह स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज आदि की तरफ से संयुक्त रूप से की गई है. स्टडी में यह बात भी सामने आई थी कि इस पर बूस्टर डोज भी बहुत ज्यादा कारगर नहीं रही.
ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मिलकर यह स्टडी की है, जिसमें कोरोनावायरस के आठ अलग-अलग वैरिएंट पर इसके प्रभाव की जांच भी की गई.
इसमें SARS-CoV-2 भी शामिल है जो COVID-19 के प्रकोप का कारण बना था और कई वैरिएंट जो वर्तमान में हवा में घूम रहे हैं और मनुष्यों में फैलने और महामारी पैदा करने की क्षमता रखते हैं.
नई वैक्सीन नैनोपार्टिकल नामक संरचना पर आधारित है. यह वैक्सीन इंसानों में भी ऐसी इम्यूनिटी बढ़ाती है जो कोरोना के सभी प्रकार के वेरिएंट से मुकाबला कर सके.
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वैक्सीन वायरस के निश्वित स्थान को टारगेट करती है और कोरोना वायरस से लड़ती है.