ये क्या? वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा, धरती पर इंसानों के वेश में रह रहे हैं एलियन

अमेरिका की Harvard University के दो वैज्ञानिकों का मानना है कि एलियन हमेशा से पृथ्वी पर रहे होंगे और हमारे छिपकर विकास कर रहे हैं. दोनों वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह दावा किया है.

डेली मेल की खबर के अनुसार, टीम ने शोध में लिखा कि हमारे 80 प्रतिशत महासागरों के नक्शे नहीं हैं.

तर्क दिया कि धरती पर इन कथित एलियन के लिए रहने की बहुत जगह हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जरूरी नहीं कि ये दूसरी दुनिया से आए हों, हो सकता है कि हमारे बीच शुरू से ही रह रहे हों.

शोधकर्ताओं ने प्राचीन सभ्यताओं का भी हवाला दिया और कहा कि ये कोई भी अज्ञात सभ्यता हो सकती है, जो अभी भी छिपी हुई है.

वैज्ञानिकों ने कहा कि पृथ्वी के नीचे बहुत रहस्यमयी चीजें हैं. हो सकता है कि सैकड़ों मील नीचे एक और प्रजाति रह रही हो, जो हमसे मिलती-जुलती हो सकती है.

वैज्ञानिकों ने शोध में कहा, अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये सभ्यताएं ऐसी जगह अपना बेस बनाए हुए हो सकती हैं, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.

टीम ने बताया कि ये ज्वालामुखी के नीचे, गहरे पानी के नीचे या फिर चंद्रमा के अंधेरे इलाके में लंबे समय से रह रहे हो सकते हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि चंद्रमा के अंधेरे वाले इलाके का अभी तक अध्ययन नहीं किया जा सका और वहां खोज हो सकती है.