वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली खोज, जाने किस वजह से 31.5 इंच झुकी पृथ्वी की धुरी

पिछले 20 सालों में धरती के भीतर से भूजल का अत्यधिक दोहन हुआ है. इसका असर अब पृथ्वी की धुरी पर दिखाई देने लगा है.

नई रिसर्च के अनुसार, भूजल दोहन के कारण पृथ्वी की धुरी 31.5 इंच तक झुक गई है. यही नहीं, इस प्रक्रिया ने समुद्र के स्तर को भी 0.24 इंच तक बढ़ा दिया है.  

यह रिसर्च जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित हुई है. इसे सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक कीवियन सेओमैट के नेतृत्व में किया गया.

इस रिसर्च में पाया गया कि भूजल के पुनर्वितरण और जलवायु संबंधी कारणों से पृथ्वी के घूमने की धुरी में बदलाव हो रहा है.  

रिसर्च के अनुसार, 1993 से 2010 तक धरती के भीतर से करीब 2150 गीगाटन भूजल निकाला गया.

यह पानी सीधे उपयोग में नहीं आया, बल्कि समुद्र में मिल गया. इससे समुद्र का जलस्तर बढ़ने लगा और पृथ्वी की धुरी में बदलाव हुआ.  

पृथ्वी का झुकाव उसके मौसम पर असर डाल सकता है. नासा के मुताबिक, पृथ्वी का झुकाव ही अलग-अलग मौसमों के बदलाव की वजह है.

लेकिन इस बार भूजल दोहन से हुए झुकाव का प्रभाव मौसम पर नहीं पड़ेगा, ऐसा दावा किया जा रहा है.  

इतिहास में इससे पहले ऐसा झुकाव तब देखा गया था, जब पृथ्वी से थीया नाम का प्राचीन ग्रह टकराया था.

इस टक्कर ने न केवल धरती की धुरी को झुका दिया था, बल्कि चंद्रमा के निर्माण की वजह भी बनी.