स्कॉटलैंड का सबसे दुर्लभ मोती लाखों रुपये में होने वाला है नीलाम, यहां जानें नाम

मोती एक कीमती जेवरात होता है, जो समुद्री सीपियों और मीठे पानी के मसल्स द्वारा बनाया जाता है.

6 दशक बाद स्कॉटलैंड में पाया गया अब तक का सबसे बड़ा मोती नीलाम होने वाला है.

इस मोती का नाम एबरनेथी है, जो इसे खोजने वाले विलियम एबरनेथी के नाम पर रखा गया था. 

वह स्कॉटलैंड के आखरी मोती मछुआरे थे, जिनकी 2021 में मृत्यु हो गई थी.आइए इस कीमती मोती की नीलामी के विषय में विस्तार से जानते हैं. 

एबरनेथी मोती का वजन करीब 2.82 ग्राम है. इसे विलियम ने 1967 में खोजा था और इसे कुछ लोग 'लिटिल विली' भी कहते हैं.

ऐसा माना जाता है कि विलियम द्वारा इसे खोजे जाने से पहले यह मोती 80 वर्षों से भी अधिक समय से इसकी सीपी में पनप रहा था.

लोगों का अनुमान है कि यह मोती रानी विक्टोरिया के शासनकाल के दौरान बना होगा. विलियम ने इस दुर्लभ खोज के सटीक स्थान का कभी खुलासा नहीं किया था.

एबरनेथी मोती की नीलामी 21 अगस्त को ल्योन और टर्नबुल नामक नीलामी घर में होने वाली है. यह दुर्लभ मोती नीलामी घर के केयर्नक्रॉस कलेक्शन का हिस्सा है.

एबरनेथी मोती की अनुमानित कीमत 43 लाख से लेकर 64 लाख रुपये तक हो सकती है. इच्छुक लोग इस मोती को खरीदने के लिए ऑनलाइन भी बोली लगा सकते हैं.