देश की दूसरी सबसे महंगी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स की 20 जुलाई से शुरुआत होने जा रही है. इसमें राजसी सुविधाएं यात्रा का मजा कई गुना बढ़ा देती है.

इस शाही रेलगाड़ी के 40 साल के सफर में पहली बार ऐसा होगा कि चलती ट्रेन में शादी भी हो सकेगी. 

इस दौरान चलती रेलगाड़ी में शादी से जुड़ी रस्में हल्दी, मेंहदी, महिला संगीत और शाही भोज से लेकर फेरे किये जा सकेंगे.

नए सीजन से पहले अब तक ट्रेन में 150 केबिन बुक हो चुके हैं. ट्रेन के ओएंडएम निदेशक प्रदीप बोहरा MoU के बाद इस बारे में जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में शादी और अन्य रस्में कराई जा सकेंगी. इसके लिए ट्रैवल कंपनी के साथ करार किया गया है. 

प्रदीप बोहरा ने ये भी उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक कम से कम पांच शादियां इस ट्रेन में हो सकेंगी

पैलेस ऑन व्हील्स राजस्थान के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की सैर कराती है. इस ट्रेन का रूट जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा तक का रहेगा. 

भारत में चलने वाली ट्रेनों में पैलेस ऑन व्हील्स दूसरी सबसे महंगी ट्रेन है. महाराजा ट्रेन के बाद इसका किराया सबसे महंगा है. इसका किराया लाखों में है. 

इस ट्रेन में सफ़र करने के लिए प्रति व्यक्ति औसतन एक दिन का किराया 1 लाख रु. तक है. लंबी यात्रा के हिसाब इस ट्रेन का किराया लाखों रूपए तक हो जाता है.