किसानों के कूच से पहले दिल्ली में धारा 144 लागू, पंजाब-हरियाणा, दिल्ली बॉर्डर सील

पंजाब और हरियाणा के 26 किसान संगठनों के 12 फरवरी के कूच को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने इसके आदेश जारी किए. जिसके बाद दिल्ली में भीड़ जुटाने पर पाबंदी लग गई है.

ट्रैक्टरों की दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है. लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.

वहीं कल के दिल्ली कूच से पहले किसानों की फसल पर MSP गारंटी कानून को लेकर चंडीगढ़ में शाम को 5 बजे केंद्रीय मंत्रियों से अहम बैठक होगी.

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा के शंभू, खनौरी समेत सभी बॉर्डर सीमेंट के स्लैब, कंटीली तारों, कीलों और खुदाई कर सील किए जा चुके हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर भी लोहे के बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने यहां धारा-144 लागू करते हुए यूपी-हरियाणा जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.

हरियाणा में हालात संभालने के लिए केंद्र ने BSF और CRPF की 64 कंपनियां भेजी हैं.

हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने से लेकर गिरफ्तारी तक की तैयारी कर ली है. इसके लिए सिरसा के चौधरी दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में 3टेंपरेरी जेलें बनाई हैं