क्या सीमा हैदर को मिलेगी भारत की नागरिकता, PM मोदी का क्यों किया धन्यवाद?

केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA)-2019 को लागू करने की घोषणा की

CAA नियमों के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में प्रवेश किया था. 

इस कड़ी में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते गैर-कानूनी तरीके से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भी सीएए को लेकर सामने आई है. 

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा गांव में अपने प्रेमी और भारतीय पति सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर ने सीएए लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है. 

सीमा अपने बच्चों के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर दिखाई दी.

सीमा हैदर ने कहा वास्तव में मोदी जी ने जो कहा है वो कर के दिखाया है. 

सीमा ने योगी-मोदी की जयकारा लगाते हुए कहा कि देश का प्रधानमंत्री मोदी जी जैसा हो. 

CAA लागू होने पर सीमा ने कहा कि इसके लिए वह भारत सरकार और मोदी जी का जिंदगी भर ऋणी रहूंगी. इसी के साथ उनकी भी नागरिकता की अर्चने जल्दी ही समाप्त हो जाएगी.

इस मौके पर सीमा ने योगी की फोटो और तिरंगे को हाथ में लेकर भारत माता की जय कहते हुए सचिन मीणा और अपने बच्चों संग मिठाई बांट कर परिवार संग खुशियां मनाई है.