सीमा हैदर ने यूपी के रहने वाले एक युवक (जिसका नाम सचिन है) के प्यार में पड़कर सब-कुछ छोड़ने का वादा किया और यहीं एक गांव में उसके साथ रहने लगी.
अब पाकिस्तान में सीमा के शौहर ने सीमा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने और अपने 4 बच्चों को वापस ले जाने की मांग की है.
इसके लिए गुलाम हैदर ने हरियाणा में पानीपत के रहने वाले मोमिन हैदर की मदद ली है.
मोमिन हैदर के माध्यम से गुलाम हैदर सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करेगा. वह अपने बच्चों की कस्टडी की मांग को लेकर याचिका दायर करेगा.
सीमा हैदर के भारत आने के बाद से ही पाकिस्तान में गुलाम हैदर ने सीमा से रिश्ता खत्म कर लिया था.
हालांकि, गुलाम हैदर ने इस बात को कहा कि वह अपने चारों बच्चों को वापस ले जाएगा.
गुलाम हैदर ने कहा- ‘मैं अपने चारों बच्चों के लिए कहीं भी, किसी भी अदालत में जाऊंगा, पर उन्हें वापस लाकर रहूंगा.