जन्मदिन पर NaMo ऐप से ऐसे भेजें PM मोदी को शुभकामनाएं
बीजेपी आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी.
साथ ही साथ पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नमो ऐप के जरिए ‘एक्सप्रेस योर सेवा भाव’ अभियान लॉन्च करेगी.
बीजेपी ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर इस साल NaMo ऐप का इस्तेमाल कर लोग अपनी शुभकामनाएं पीएम मोदी को वीडियो मैसेज के जरिए भी दे सकते हैं.
नमो ऐप के यूजर्स चाहे वे कार्यकर्ता हों या कोई अन्य प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अपने ‘सेवा का उपहार’ के तहत राष्ट्र के प्रति अपना सेवा भाव व्यक्त कर सकते हैं.
यूजर्स ऐसी गतिविधि करते हुए एक फोटो शेयर कर सकते हैं जो भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी.
नमो ऐप यूजर्स वर्षा-जल के संरक्षण के लिए स्थानीय समाधानों का वीडियो डाल सकते हैं, जो ‘कैच द रेन’ अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा.
लोग पीएम मोदी के विश्व स्तर पर स्वीकृत मंत्र ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ की दिशा में अपने कदम को प्रदर्शित करते हुए तस्वीरें शेयर कर सकते हैं.
ऐप यूजर ऐसे वीडियो शेयर कर सकते हैं, जहां उन्होंने अपने आसपास के इलाकों को साफ करने की पहल की है.
लोग स्थानीय रूप से उत्पादित चीजें खरीदें और बेचने वाले के साथ तस्वीर क्लिक कर शेयर कर सकते हैं.