चुनाव में BJP की तगड़ी जीत के चलते शेयर बाजार छप्पड़फाड़, इन्वेस्टर्स के ₹6 लाख करोड़ बढ़े

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आने के दौरान भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली

3-4 दिसंबर को सेंसेक्स 1400 अंकों और निफ्टी 430 अंकों के उछाल के साथ नए ऐतिहासिक मोड़ पर जा पहुंचा

निवेशकों की संपत्ति में एक ही सत्र में 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला 

आज का कारोबार खत्म होने पर BSE Sensex 1384 अंकों के उछाल के साथ 68,865 अंकों पर बंद हुआ

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 419 अंकों के उछाल के साथ 20,686 अंकों पर बंद हुआ

आज के सेशन में सेंसेक्स- Nifty में तेजी आई, बैंक निफ्टी भी 1668 अंकों का उछाल लाया, 46484 अंकों पर जा पहुंचा

Sensex के 30 शेयरों में 25 तेजी के साथ और 5 गिरकर बंद हुए. जबकि Nifty के 50 में से 45 शेयर तेजी के साथ 5 गिरकर बंद हुए.

आज के ट्रेड में मार्केट कैप 343.45 लाख करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले सत्र में मार्कैट कप 337.53 लाख करोड़ रुपये रहा था