1 रुपये से 540 पर पहुंच गए इस कंपनी के शेयर, निवेशक बने करोड़पति

शेयर बाजार (Stock Market) के कुछ छोटे कंपनियों के शेयर निवेशकों को मालामाल कर जाते हैं.

इसी में से एक स्‍टॉक ने Investors को गजब का रिटर्न दिया है.

अवंती फीड्स लिमिटेड के शेयर इन्‍हीं कंपनियों में से एक हैं. 2010 में इस कंपनी के शेयर 1 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए थे और अब 541 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं.

करीब 14 साल के दौरान इस स्‍टॉक ने जबरदस्‍त उछाल दर्ज करते हुए 33,127 फीसदी का रिटर्न दिया है.

वहीं एक साल के दौरान इस स्‍टॉक ने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है.

शुक्रवार को अवंती फीड्स के (Avanti Feeds) शेयर 10.56% उछाल दर्ज करके 541.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.

एक महीने में ही इस स्‍टॉक ने 35.60 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

8 जनवरी 2010 को इस कंपनी के शेयर 1.63 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

2014 के बाद इस स्‍टॉक में जोरदार तेजी आनी शुरू हुई और 2017 में ये स्‍टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल 962 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. हालांकि इसके बाद इसके शेयरों में गिरावट हुई.