पहले ही दिन इस कंपनी के 54 रुपये के शेयर 252 पर हुए लिस्ट, मचाया धमाल
के सी एनर्जी ने शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की है. कंपनी के शेयर 367 पर्सेंट के फायदे के साथ 252 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं.
आईपीओ में के सी एनर्जी के शेयर निवेशकों को 54 रुपये में मिले हैं.
आईपीओ में जिन निवेशकों को के सी एनर्जी के शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें पहले ही दिन हर शेयर पर 198 रुपये का तगड़ा फायदा हो गया है.
हालांकि लिस्टिंग के ठीक बाद के सी एनर्जी के शेयर 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 239.45 रुपये पर पहुंच गए हैं.
के सी एनर्जी के आईपीओ ने निवेशकों को पहले दिन मालामाल कर दिया है. कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे.
आईपीओ में जिन निवेशकों को एक लॉट यानी 2000 शेयर मिले हैं, अब इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू बढ़कर 504000 रुपये हो गई है.
के सी एनर्जी का आईपीओ टोटल 105.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 1311.10 गुना दांव लगा है.
वहीं QIB का कोटा 127.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है. के सी एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये था.
कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 15.93 करोड़ रुपये का था. लेकिन आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 96.12 पर्सेंट थी.