कनाडा में शुरू होगा शरिया कानून! हलाल लोन को लेकर ट्रूडो का बड़ा ऐलान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नए संघीय बजट में मुसलमानों के लिए हलाल मोर्गेज (लोन) की घोषणा की है जिसे लेकर उनकी भारी आलोचना हो रही है.
ट्रूडो के हलाल लोन का मकसद मुस्लिम समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को अपना घर खरीदने में मदद करना है.
इसकी घोषणा के साथ ही ट्रूडो पर आरोप लग रहे हैं कि वो वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की नीति अपना रहे हैं.
हलाल लोन इस्लामी सिद्धांतों के तहत दिए जाने की बात कही जा रही है जिसका मकसद लोगों को वित्तीय सुविधाओं का नया विकल्प देना है.
हलाल लोन शरिया कानून के अनुसार काम करेगा जिसमें लोन के पैसे पर ब्याज लेने की मनाही होती है.
हलाल लोन में पहले से मौजूद संपत्ति पर कर्ज लिया जाता है. इसमें व्यक्ति अपनी संपत्ति को बैंक के पास गिरवी रखकर उस पर कर्ज लेता है.
जैसे-जैसे वो कर्ज का पैसा चुकाता जाता है, संपत्ति का स्वामित्व उसे मिलता जाता है. कर्ज पर ब्याज लेना इस्लाम के खिलाफ माना जाता है.
कर्ज से जो भी ब्याज कमाया जाता है, शरिया में उसे हराम माना जाता है.
हलाल लोन भी इसी सिद्धांत के तहत काम करता है, लेकिन इसमें कर्ज देने वाला अपने पैसे पर लाभ कमा सकता है.