शिखर धवन के नाम दर्ज है एक ऐसा रिकॉर्ड जिसका टूटना मुश्किल
भारत के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने शनिवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
38 वर्षीय धवन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मैच वर्ष 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में खेला था.
वहीं उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2013 में किया जहां उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो आजतक कायम है.
शिखर धवन के नाम टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
उन्होंने 2013 में हुए इस डेब्यू टेस्ट में 174 गेंदों पर 187 रन बनाए थे, उनकी पारी में 33 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
वहीं धवन के नाम टेस्ट डेब्यू में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.
शिखर धवन ने भारत के लिए खेले 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाएं हैं.
वहीं 167 ODI मैचों में 44.11 की औसत से 6793 रन और 68 T20I मैचों में 27.92 की औसत से 1759 रन बनाएं हैं.