अमेरिका के बाल्टीमोर में 47 साल पुराने पुल से टकराया जहाज, Video हुआ Viral
अमेरिका के बाल्टीमोर में बीते मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया है.
बता दें बाल्टीमोर इमरजेंसी डिपार्टमेंट को रात के 1:30 बजे एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक जहाज के ‘फ्रांसिस स्कोट की ब्रिज’ से टकराने की सूचना दी गई.
हादसे से कुछ ही देर बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
वीडियो में देखा गया कि जहाज के टकराते ही 1977 में बना ये ब्रिज ताश के पत्तों की तरह ढह गया.
इस हादसे के बाद से ही जांच एजेंसियां इसके पीछे की वजह जानने में लगी हैं.
वहीं CNN की रिपोर्ट के मुताबिक मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने दावा किया है कि,
जहाज के चालक दल ने पुल से टकराने से पहले इमरजेंसी सिग्नल दिए थे.
जिसके बाद पुल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया और एक और बड़ा हादसे को होने से टाला गया.
कुछ जानकारों का कहना कि ब्रिज का सपोर्ट सिस्टम ऐसे बड़े जहाजों के टक्कर का सामना करने के लिए ठीक से संरक्षित नहीं है.