इस क्रिकेटर ने कहा कि पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं Virat Kohli

2025 चैंपियंस ट्रॉफी होगी या नहीं, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है. BCCI ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.

भारत सरकार ने खिलाडियों की सुरक्षा के मद्देनजर टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है. जिससे ICC टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में करने पर विचार कर रही है.

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  पहले 'हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार करने से माना कर दिया था. हालांकि, अब PCB ने कुछ शर्तों के साथ 'हाइब्रिड मॉडल' को अपनाने पर सहमति जताई है.

इस मामले को लेकर पकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम और विराट कोहली पर बेतुका बयान दिया है.

एक वायरल वीडियो में अख्तर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट टीम और विराट कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में लैंड कर जाती है, तो उनके टीवी राइट्स और स्पॉन्सरशिप बहुत ऊपर चली जाएगी.

इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज भी नजर आए. हफीज ने अख्तर से पूछा कि टीम इंडिया यहां क्यों नहीं आती? इसके जवाब में अख्तर ने कहा, "सरकार नहीं चाहती."