चीन में अमीरी दिखाना पड़ा महंगा, लोगों के खिलाफ लिया गया ये बड़ा एक्शन
चीन के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को चीनी सरकार की तरफ से काफी बड़ा झटका लगा है.
सरकार ने कई इंफ्लूएंसर के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है.
दरअसल, पिछले महीने चीन के नेशनल इंटरनेट रेगुलेटर साइबर स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने एक कैंपेन की शुरुआत की थी.
ये कैंपेन सोशल मीडिया पर शो ऑफ करने वालों के खिलाफ रखी गई थी.
साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा कि इस अभियान में सोशल मीडिया पर पैसों का प्रदर्शन करने वालें लोगों को निशाना बनाया गया है.
सरकारी कार्रवाई की चपेट में आने वाले सबसे मशहूर लोगों में वांग होंगक्वानसिंग नामक पुरुष है. उन्हें चीन की किम कर्दाशियां कहा जाता है.
उन्होंने किसी समय कहा था कि वे 11 करोड़ रुपये मूल्य के कपड़े ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान पहने बिना अपने घर से नहीं निकलते थे.
चीन के सरकार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के कल्चर और एनवायरमेंट को शुद्ध करना है जिसमें संपत्ति का दिखावा न किया जाए.
इससे पहले साल 2021 में भी चीन के प्रमुख नेता शी जिनपिंग द्वारा इस तरह का एक अभियान चलाया गया था.
जिसमें लग्जरी सामान, गहने का दिखाना करने के लिए कई बड़े-बड़े इंफ्लूएंसर के अकाउंट को ब्लॉक किया गया था.