‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

श्री काशी विश्वनाथ में महाशिवरात्रि के खास अवसर पर भक्त रात भर भक्ति में सराबोर नजर आएंगे

इस दिन पूरी रात और दिन मिलाकर लगातार 45 घंटे तक श्री काशी विश्वनाथ दरबार भक्तों के लिए खुला रहेगा

आज भोर में मंदिर के पट मंगला आरती होने बाद अब यह दूसरे दिन 19 फरवरी की रात 11 बजे शयन आरती के बाद ही बंद होंगे

महाशिवरात्रि के दिन साल में एक बार ऐसा अवसर आता है जब बाबा का दरबार पूरी रात खुला रहता है.

इस दिन भगवान शिव विवाह की रस्मों के दौरान दिन में चार बार श्रृंगार और पूजा आरती होती है.

काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मंगला आरती के बाद मध्याह्न भोग आरती दोपहर 12 से 12.30 बजे तक चलेगी.

रात 11 बजे से शुरू चार पहर की आरती सुबह 6.15 बजे तक चलेगी

हर आरती से 10 मिनट पहले शंखनाद होगा

इस दौरान गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश को कुछ समय के लिए रोककर पूजा की तैयारी की जाएगी.