अगस्त में इस दिन होगा Supermoon का दीदार, जानें और कब देख पाएंगे

रात में आसमान को निहारने वाले लोगों के लिए अगस्त में एक अच्छी खबर मिलने वाली है. इस महीने में ऐसे लोग सुपरमून से जगमगाते आसमान का दीदार कर सकते हैं.

स्पेस डॉट कॉम के अनुसार, सुपरमून तब दिखाई देता है, जब पूर्णिमा का चांद अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाता है.

पूर्णिमा के साथ पृथ्वी और चंद्रमा के बीच न्यूनतम दूरी इस खगोलीय घटना को खास बनाती है. हालांकि, नंगी आंखों से इस अंतर को पहचानना मुश्किल होता है.

पिछली बार सुपरमून 20 अगस्त 2023 को देखा गया था. नवंबर 2016 में दिखाई देने वाला सुपरमून 69 सालों में सबसे नजदीकी सुपरमून माना जाता है.

Astrologer Richard Nolle ने पहली बार 1979 में ‘सुपरमून’ शब्द गढ़ा था. इस शब्द का इस्तेमाल उस खगोलीय घटना को परिभाषित करने के लिए किया जाता था, जब पूर्ण चांद अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे करीब होता है.

इस खगोलीय घटना का वर्णन करने के लिए एक अन्य शब्द Perigee Full Moon है, जो तब घटित होती है, जब चंद्रमा का केंद्र पृथ्वी के केंद्र से 3,60,000 किमी से अधिक नजदीक हो जाता है.

तो दोस्तों, इस साल 2024 का पहला सुपरमून 19 अगस्त को दिखाई देगा. इसे सुपर ब्लू मून (Super Blue Moon) के नाम से जाना जाएगा. इसे भारत में रात 11:56 बजे देखा जा सकता है.

इस सुपरमून के अलावा इस साल 3 और सुपरमून का नजारा आसमान में देखने को मिलेगा. ये सुपरमून 18 सितंबर, 17 अक्टूबर और 15 नवंबर 2024 को दिखाई देंगे.