भारत की इस विधानसभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, अब क्या?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि यदि जांच में यह आरोप सही पाया गया कि

विधान सौध के अंदर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी

आरोप है कि मंगलवार की रात कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्यसभा चुनाव में सैयद नासिर हुसैन की जीत का जश्न मना रहे थे

तभी वहां कुछ लोगों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए बुधवार को बेलगावी

चित्रदुर्ग और मांड्या सहित राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि इस मामले में किसी को बख्शने का सवाल ही नहीं है

उन्होंने इस आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल बीजेपी का आरोप नहीं है

यह मीडिया का भी आरोप है कि विधान सौध में हुसैन को विजेता घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अगर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट साबित करती है कि

पाकिस्तान के पक्ष में नारा लगाया गया तो इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है