स्मृति मंधाना ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, बनीं सबसे सफल भारतीय महिला क्रिकेटर

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 1978 में अपना पहला वनडे मैच खेला था.

अभी तक 144 महिला खिलाड़ी भारत के लिए वनडे मैच खेल चुकी हैं. इसमें 11 ही अभी तक शतक लगा पाई हैं.

मिताली राज ने 2022 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था. संन्यास लेने के समय वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय महिला थीं.

लेकिन अब उनका रिकॉर्ड टूट गया है. हम आपको इस मौके पर महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताते हैं.

भारत की ओपनर स्मृति मंधाना देश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक ठोका. 88 पारियों में स्मृति के बल्ले से 8 शतक निकले हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज अब लिस्ट में नंबर दो पर पहुंच गई हैं. उनके नाम 232 मैचों में 7 शतक थे.