यहां कीड़ों के बीच होती है रेसिंग गेम, जीतने पर मिलता है ये इनाम
दुनियाभर में जहां मैराथन समेत तमाम प्रकार की प्रतियोगिताएं होती हैं वहीं, एक जगह पर कीड़ों के बीच रेसिंग प्रतियोगिता होती है.
इंगलैंड में घोंधे के बीच स्नेल रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है. खास बात ये है कि रेस में विजेता घोंघे को इनाम भी दिया जाता है.
विजेता घोंघे को इनाम के तौर पर चांदी का एक मग दिया जाता है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस प्रतियोगिता को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिलचस्प घोंघे की प्रतियोगिता एक टेबल पर शुरू होती है और उसी पर खत्म भी होती है.
इस अनोखी रेसिंग प्रतियोगिता में घोंघे को सिर्फ 13 इंच की दौड़ लगानी होती है.
एक जैसा दिखने की वजह से प्रतियोगिता के दौरान घोंघों की पहचान के लिए उनके शेल पर एक स्टीकर लगा दिया जाता है या फिर रेसिंग नंबर लिख दिया जाता है.
घोंघा रेसिंग गेम की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी. इस चैंपियनशिप के आयोजकों के पास ढेर सारे घोंघे होते हैं.
जिसमें से कोई भी घोंघा रेस के लिए चुना जा सकता है या फिर अपने घर से भी घोंघा लाया जा सकता है.
इस चैंपियनशिप की मजेदार बात ये है कि इसकी शरुआत रेडी, स्टेडी, स्लो के साथ होती है.