आम-लीची नहीं बल्कि यहां की जाती है सांपों की खेती, देखने के लिए बुलाते हैं रेस्क्यू टीम
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां सांप की खेती की जाती है. जी हां वही सांप, जिसे देखने के बाद लोगों की थरथराहट छूट जाती है. वही सांप, जो काट ले तो मौत भी हो सकती है.
सांप देखने के बाद लोग अक्सर रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं. लेकिन जिस जगह की बात हम कर रहे हैं, वहां तो सांप पैदा करवाए जाते हैं.
नर और मादा को रोमांटिक माहौल दिया जाता है ताकि वो प्रजनन कर सकें और ज्यादा अंडे दे सके. ऐसे में सांप की संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी. इस सांप के बगीचे में अगर आप चले गए तो आपके होश उड़ जाएंगे.
हम बात कर रहे हैं विएतनाम के Trại rắn Đồng Tâm (डोंग टैम स्नेक फार्म) की.
जिस तरह से कई-कई एकड़ जमीन में आम या लीची की खेती की जाती है, उसी तरह यहां पेड़ों पर आपको सिर्फ और सिर्फ सांप नजर आएंगे. इसे सांप का बगीचा कहा जाना गलत नहीं होगा. बगीचों में तो आपको पेड़ों पर फल लटके दिखेंगे.
लेकिन इस बगीचे की खासियत ये है कि यहां हर पेड़ की शाखा पर आपको सांप लटकते दिखेंगे. यहां सांप की खेती की जाती है. इसके पीछे की वजह भी काफी ख़ास है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आम और लीची के पेड़ों की खेती तो उसके फलों के लिए होती है. लेकिन इस सांप की खेती क्यों की जाती है? दरअसल, इसकी बेहद ख़ास वजह है.
इस बगीचे में सांपों को खास मकसद से पाला जाता है. दरअसल, इस फार्म में पैदा होने वाले सांपों से कई तरह की दवाइयां बनाई जाती है. इस फार्म में औषधीय सामग्री भी उगाई जाती है.
जानकारी के मुताबिक़, यहां चार सौ से अधिक प्रकार के जहरीले सांप मौजूद हैं. इनके जहर से दवाइयां बनाई जाती है.
साथ ही इनके जहर को काटने के लिए भी एंटीडोज बनाए जाते हैं. डोंग टैम स्नेक फार्म में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. उनके लिए सांप का बगीचा हैरत की बात है.