तो किरण राव ने यहां से चुराई है ‘लापता लेडीज़’ की कहानी? हुआ बड़ा खुलासा

करीब 3 महीने पहले सिनेमाघरों में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी को काफी पसंद भी किया गया था.

हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये पिक्चर बहुत ज्यादा कारोबार नहीं कर पाई, लेकिन जब ‘लापता लेडीज़’ ने ओटीटी पर दस्तक दी तो इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला.

हर किसी ने इस पिक्चर की तारीफ की. इतना ही नहीं व्यूज के मामले में ये फिल्म रणबीर कपूर की एनिमल से भी आगे निकल गई है.

इसी बीच किरण राव की फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि ‘लापता लेडीज़’ की कहानी को चुराया गया है.

ऐसा दावा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया गया है. इस यूजर का नाम निवेदिता शुक्ला है, जिन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट के जरिए सनसनी मचा दी है. निवेदिता लिखती हैं –

‘बीते दिनों मैंने लापाता लेडीज देखने के बाद उसकी काफी सराहना की थी, और अब इसे नेटफ्लिक्स पर एनिमल के बेहतर व्यूज भी मिल चुके हैं.

लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि इस फिल्म को अनंत महादेवन की फिल्म ‘घूंघट के पट खोल’ से चुराया गया है.

इस फिल्म को साल 1999 में दूरदर्शन गोल्ड पर दिखाया गया था. इसे उस वक्त डायरेक्टर्स कट सीरीज़ के अंडर टेलीकास्ट किया गया था.’

पोस्ट में आगे लिखा गया – ‘हैरानी की बात ये है कि टेलीफिल्म जो यूट्यूब पर मौजूद थी, अब लापता लेडीज के रिलीज होते ही उसे वहां से हटा दिया गया है.

वह सारी नैतिकता, वर्क एथिक्स ज्ञान और आत्म-धार्मिकता जनता पर थोप दी जाती है, लेकिन जब इसका अभ्यास करने की बात आती है, तो सब बेकार हो जाता है.’

इस पोस्ट में दो पोस्टर भी शेयर किए गए हैं. पहला पोस्टर ‘घूंघट के पट खोल’ के डायरेक्टर्स कट का पोस्टर है और दूसरा लापता लेडीज का है.