अयोध्या में रोज कितने लोग करेंगे दर्शन, जानिए देश के दूसरे मंदिरों का हाल

अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी का दिन तय किया गया है, जिसको तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

इस दौरान हजारों-लाखों की संख्या में लोगों के अयोध्या आने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन इसके साथ ही, लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से एक दिन में 75 हजार लोग के आस-पास दर्शन कर पाएंगे.

हम आपको भारत के उन मंदिरों के नाम बताते हैं, जहां लाखों-करोड़ों का चढ़ावा चढ़ने के साथ-साथ भारी संख्या में लोग भी दर्शन करने आते हैं.

तिरुपति बालाजी मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के तिरुमाला पर्वत पर स्थित है. यहां हर दिन हजारों-लाखों की संख्या में लोग भगवान विष्णु के दर्शन करने के लिए आते हैं.

माता वैष्णव देवी मंदिर भी भारत के सबसे प्रसिद्ध और अमीर मंदिरों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मंदिर में हर वर्ष करीब 500 करोड़ रूपये की आय होती है.

ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर हिन्दुओं के चार धामों में से एक है. यहां न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी लोग दर्शन करने के लिए आते हैं.

वाराणसी स्थित भगवान विश्वनाथ का मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां भी लोग हजारों की संख्या में लोग आते हैं.