देश में एक दिन में चलती है इतनी ट्रेनें, रेलवे की कमाई सुन उड़ जाएंगे आप होश

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. जी हां, देश में हर साल करोड़ों यात्री अपना सफर रेलवे के जरिए पूरा करते हैं.

बता दें कि देश में आज भारतीय रेलवे अधिकांश हिस्सों तक पहुंच चुकी है.

इतना ही नहीं अभी भी रेलवे लगातार अपना विस्तार कर ही रहा है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके.

जानकारी के मुताबिक रेलवे एक दिन में करीब 13 हजार ट्रेनों का संचालन करता है. इन ट्रेनों के जरिए हर दिन लाखों यात्री अपना सफर पूरा करते हैं.

भारत में रेलवे लाइनों की लंबाई 1,26,366 किलोमीटर है. इसमें रनिंग ट्रैक की लंबाई 99,235 किलोमीटर है.

वहीं, यार्ड और साइडिंग जैसी चीजें मिलाकर कुल मार्ग 1,26,366 किलोमीटर है.

भारत में रेलवे स्टेशनों की संख्या 8,800 से ज्यादा है. वहीं सिर्फ उत्तर-प्रदेश में रेल नेटवर्क की लंबाई 9,077.45 किलोमीटर है.

अब आप सोच रहे होंगे कि रेलवे की एक दिन कमाई कितनी होगी?

तो बता दें कि रेलवे के जरिए हर दिन करीब 3 करोड़ यात्री सफर करते हैं. वहीं रेलवे की एक दिन की कमाई 600 करोड़ रुपये हैं.