तो इस बात ने रतन टाटा को नैनो बनाने के लिए किया था प्रेरित
देश के महान उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को मुंबई एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 86 साल के थे.
रतन टाटा के निधन के बाद उद्योग जगत में शोक की लहर है. महाराष्ट्र में एक दिन का राजकीय शोक की भी घोषणा की गई है.
नेता, अभिनेता, उद्योगपति सब रतन टाटा को याद कर रहे हैं और उन्हें अपनी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
आज हम आपको रतन टाटा से जुड़ी एक बात बताएंगे कि कैसे रतन टाटा ने नैनो कार बनाने का फैसला लिया था.
दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्हें बजट फ्रेंडली टाटा नैनो कार बनाने के लिए किस बात ने प्रेरित किया था.
रतन टाटा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि मुझे नैनो बनाने के लिए जिस बात ने प्रेरित किया था. वह यह थी कि वो अक्सर सड़कों पर स्कूटर पर परिवारों को सवार देखते थे.
रतन टाटा ने कहा था कि दोपिहिया वाहनों को सुरक्षित बनाने के विचार से उनके दिमाग में नैनो बनाने की बात आई थी.