...तो क्या रमजान के महीने में ही गाजा को खत्म कर देगा Israel? ये है वजह

हमास और इजरायल के बीच सीजफायर की खत्म होती उम्मीदों के बीच गाजा में IDF कहर बनकर टूट रही है. 

रमजान के पवित्र महीने में भी गाजा में इजरायल के हवाई हमले जारी हैं. 

गाजा के नुसीरात कैंप पर इजरायल ने हवाई हमले किए हैं. इस हमले में दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

बीते 24 घंटे की बात करें तो एयर स्ट्राइक में 150 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई है. 

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इजरायली हमले में 150 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए हैं.

कहा जा रहा है कि रफाह में जमीनी सैन्य अभियान चलाने की तैयारी कर रहे इजरायल ने ये हमला अपनी तैयारियों को परखने के लिए किया है.

वहीं संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल से रफाह में सैन्य कार्रवाई ना चलाने की अपील की है.

यूएन प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, ''मुझे लगता है कि मौजूदा परिस्थितियों में रफाह में जमीनी कार्रवाई के परिणाम फिलिस्तीनियों के लिए विनाशकारी होंगे. 

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष को पांच महीने से ज्यादा हो गए हैं. गाजा का 80 फीसदी हिस्सा तबाह हो चुका है. 31 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.