सोशल मीडिया से बच्चों को हो रहे नुकसान को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही हैं. इसी बीच एक देश ने इस मामले में बड़ा कदम उठाया है.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन करने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने यह जानकारी दी है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक कंपनियां बच्चों की सिक्योरिटी को लेकर आवश्यक कदम उठाने में नाकाम रही है. ऐसे में उनकी सरकार यह कदम उठाने जा रही है.
कानून निर्माताओं द्वारा इसकी पुष्टि किए जाने के 12 महीने बाद यह लागू होगा. यहां तक कि बच्चों को माता-पिता की सहमति के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.
संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की लिस्ट में मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक शामिल हैं. इसके साथ ही टिक टॉक और एक्स पर भी बैन लगाया जा सकता है.