इन दिनों अमेरिकी मॉडल और मशहूर सिंगर/सॉन्गराइटर लियोनल रिची (Lionel Richie) की बेटी सोफिया रिची (Sofia Richie) सोशल मीडिया पर हर तरह छाई हुई हैं.

TikTok पर सोफिया रिची के डांस मूव ने धूम मचा दी है. एक साधारण से डांस मूव ने इतना ट्रेंड पकड़ लिया है कि हर कोई उसकी ओर इंप्रेस हो रहे हैं.

यह गाना "सोफिया डांस" के नाम से ट्रेंड कर रहा है, जो तब वायरल हुआ जब सोफिया रिची के लोला यंग के गाने "मेसी" पर डांस करने के वीडियो वायरल हुए.

TikTok पर उनके डांस मूव्स की काफी तारीफ भी हो रहे है. हालांकि वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में ये डांस मूव्स काफी ट्रेंड में आ गया है.

सोफिया डांस के वायरल होने का सिलसिला 28 नवंबर को शुरू हुआ. जब टिक-टॉकर जेक शेन ने सोफिया रिची का 14 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था.

इस गाने में वो मेसी की धुन पर डांस कर रही थीं. ये डांस मूव बहुत ही सिंपल और क्यूट था जो मिनटों में वायरल हो गया.

इस डांस की खासियत ये है कि ये बहुत ही कोरियोग्राफर रूटीन से लेकर सरल, और अच्छे डांस मूव्स वाला है.

2012 में टीन वोग मैगज़ीन में दिखने के बाद सोफिया लोगों की नज़रों में आई थीं और वह एडिडास समेत कई कंपनियों के लिए कैंपेन कर चुकी हैं.

आपको बता दें सोफिया रिची के वीडियो को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 1.5 मिलियन लाइक भी मिले हैं.