इन दिनों अमेरिकी मॉडल और मशहूर सिंगर/सॉन्गराइटर लियोनल रिची (Lionel Richie) की बेटी सोफिया रिची (Sofia Richie) सोशल मीडिया पर हर तरह छाई हुई हैं.
यह गाना "सोफिया डांस" के नाम से ट्रेंड कर रहा है, जो तब वायरल हुआ जब सोफिया रिची के लोला यंग के गाने "मेसी" पर डांस करने के वीडियो वायरल हुए.
TikTok पर उनके डांस मूव्स की काफी तारीफ भी हो रहे है. हालांकि वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में ये डांस मूव्स काफी ट्रेंड में आ गया है.
सोफिया डांस के वायरल होने का सिलसिला 28 नवंबर को शुरू हुआ. जब टिक-टॉकर जेक शेन ने सोफिया रिची का 14 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था.