क्यों एक बार फिर ट्रेंड कर रहा 'सोनम बेवफा है'? इसके पीछे सालों पुराना है किस्सा
सोनम गुप्ता से तो आप सभी बखूबी वाकिफ होंगे. वही सोनम गुप्ता जो एक वक्त पर भारत के 10 रुपये के नोट पर अपने नाम का डंका केवल इसलिए बजवा रही थी, क्योंकि उस पर बेवफाई का आरोप था.
जी हां, हम सोनम गुप्ता बेवफा है वाले मीम और सोशल मीडिया ट्रेंड की बात कर रहे हैं.
लेकिन अब सोनम केवल बेवफा ही नहीं रही, बल्कि वो तो किसी सॉफ्टवेयर की तरह अपडेट होकर हत्यारन भी बन गई है, ऐसा सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है.
हाल ही में सोनम रघुवंशी नाम की महिला जो पिछले दिनों ही अपने हनीमून के दौरान पति के साथ लापता हुई थी, मिल गई है, लेकिन पति को मौत के घाट उतार कर.
अब इसी हत्याकांड को लेकर सोनम एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है.
वजह जानने से पहले आपको कुछ वक्त पीछे ले चलते हैं. इंदौर का रहने वाला एक कपल जिसमें पति का नाम राजा रघुवंशी और पत्नी का नाम सोनम रघुवंशी था.
शादी के कुछ ही दिनों बाद हनीमून मनाने दूर पहाड़ों में चले गए, लेकिन हनीमून पर जाने के बाद दोनों लापता हो गए.
पुलिस परेशान, घर वाले बेहाल कि आखिर नया नवेला जोड़ा गया तो कहां गया. काफी दिनों तक लापता रहने के बाद अचानक सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पकड़ लिया गया.
इस दौरान सोनम ने सरेंडर कर दिया है, हालांकि मामला तीन राज्यों से जुड़ा होने की वजह से गिरफ्तारी को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
लेकिन कुछ भी हो, इस घटना के बाद पुलिस के साथ साथ घर वालों के भी होश उड़ गए. मर्द समाज बेचारा मुस्कान के खौफ से बाहर भी नहीं आया था कि अब सोनम ने उनके अरमानों पर डर का नया हथौड़ा चला दिया है.
सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी हत्याकांड का जैसे ही खुलासा हुआ वैसे ही लोगों ने सोनम गुप्ता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया.