अबू धाबी में सोनू निगम, BAPS हिंदू मंदिर को लेकर कह दी ये बड़ी बात
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है
मंदिर में 14 फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर देव-प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे
उद्घाटन समारोह से पहले इस मंदिर की अनेक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं
उद्घाटन पर गायक सोनू निगम ने कहा, "इस मंदिर का स्थान बहुत ही ऊपर है ये सर्वधर्म समागम बन चुका है
वहीं उन्होंने कहा कि ये बहुत ही अद्वितीय मंदिर है कि इसके सामने कुछ कहने के लिए शब्द नहीं है
सोनू ने कहा कि हमारा सौभाग्य अच्छा है कि हम इसका दर्शन अभी कर पाए हैं और दुनिया परसों करेगी
बता दें कि यह अबू धाबी में बना पहला हिंदू मंदिर है, जिसका निर्माण अबू धाबी के कल्चरल डिस्ट्रिक्ट में 27 एकड़ क्षेत्र में किया गया है
इस मंदिर के निर्माण कार्य में 700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा लागत का अनुमान लगाया गया है