आज से खुला Sovereign Gold Bond, गवर्नमेंट दे रही बंपर छूट!

सरकारी योजना (Government Scheme) के तहत सोने में निवेश करने का एक बार फिर शानदार समय आ चुका है

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की नई सीरीज 18 दिसंबर से खुल गई है

इस बॉन्ड में 22 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है, इस योजना के तहत इस बार एक ग्राम सोना खरीदने के लिए 6,199 रुपये लगते हैं

सोने की यह कीमत बाजार भाव से कम होती है, कम से कम 1 ग्राम सोना और अधिक से अधिक 4 किलो सोना खरीद सकते हैं

यह दर IBJA के पब्लिश्ड रेट के आधार पर तय की जाती है, सॉवरेन का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल रहता

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड खरीदने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्‍लाई कर सकते हैं

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम (Sovereign Gold Bond) के तहत 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश का मौका मिलता है

इसमें निवेश पर सरकार की ओर से 2.50% का सालाना फिक्‍स ब्‍याज मिलता है

वहीं 10 ग्राम सोने पर 500 रुपये की छूट भी सरकार की तरफ से दी जा रही है