यहां शुरू होने जा रहा है 'Space Tourism', मिलेगा 1.77 करोड़ रुपये का टिकट 

दुनियाभर की कंपनियां अब आम लोगों के लिए अंतरिक्ष उड़ानें उपलब्ध कराने में लगी हैं, जिससे अंतरिक्ष यात्रा आसान और सस्ती हो रही है.

चीन की कंपनी डीप ब्लू एयरोस्पेस भी इस क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है.

कंपनी ने घोषणा की है कि वह 2027 में अपनी पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान के लिए टिकट बेचेगी. यह उड़ान लोगों को अंतरिक्ष का अनुभव करने का एक नया मौका देगी और अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देगी.

डीप ब्लू एयरोस्पेस की पहली अंतरिक्ष उड़ान के प्रत्येक टिकट की कीमत 15 लाख युआन (लगभग 1.77 करोड़ लाख रुपये) होगी, जो यात्रियों को कुछ मिनटों तक अंतरिक्ष में भारहीनता का अनुभव करने का मौका देगी.

ये टिकट एक लाइवस्ट्रीम इवेंट के दौरान कंपनी के संस्थापक हुओ लियांग द्वारा बेचे जाएंगे. 

सीट सुरक्षित करने के लिए खरीदारों को 50,000 युआन (लगभग 5.90 लाख रुपये) जमा करना होगा. इसकी घोषणा कंपनी ने वीचैट पर की थी. 

डीप ब्लू एयरोस्पेस की अंतरिक्ष उड़ान में यात्री 12 मिनट अंतरिक्ष में रहेंगे और 5 मिनट शून्य गुरुत्वाकर्षण का अनुभव करेंगे.

कंपनी स्पेस-X की तरह दोबारा उपयोग करने योग्य रॉकेट तकनीक पर काम कर रही है, जिससे अंतरिक्ष यात्रा सस्ती हो सके.

चीन का अंतरिक्ष क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, 2023 में उसने 26 लॉन्च किए. चीन की अन्य कंपनियां भी इस क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं और देश का लक्ष्य 2030 तक चंद्रमा पर बेस बनाना है.