बरसाना और नंदगांव की लट्ठमार होली विश्व में प्रसिद्ध है
देश-विदेश से लोग इस दिन मथुरा के बरसाना और नंदगांव पहुंचते हैं
बरसाना में जहां 28 फरवरी को लट्ठमार होली खेली गई
बरसाने की होली के बाद अगले दिन यानी आज से नंदगांव में लठ्ठमार होली की शुरुआत हो गई है
नंदगांव में आज सुबह से ही लठ्ठमार होली की धूम है
देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालु आज कृष्ण और राधा की भक्ति में रंगे नजर आए
नंदगांव की रंगीली गली और लट्ठमार होली चौक का नजारा देखने लायक है
कल से ही यहां होली के आयोजन की तैयारी के लिए नंदगांव की हुरियारिनें लगी हुईं थी
आज यहां के रंगीली गली में हुरियारिनें सोलह शृंगार से सुसज्जित होकर होली का आनंद ले रही हैं
नंदभवन में बरसाना से आने वाले हुरियारों के स्वागत के लिए लट्ठ भी कल ही तैयार कर लिए गए थे
आज जैसे ही वे नंदगांव आए यहां की हुरियारिनें उनपर टूट पड़ीं
दोनों ओर से पूरा जोर लगा रहा कि कौन किस पर रंग डालता है और किसके लट्ठ से कौन बचता है
बरसाना और नंदगांव की लठ्ठमार होली एक दिन आगे पीछे मनाई जाती
हालांकि दोनों लगभग एक जैसी हैं
चाहे वह हुरियारे-हुरियारिन की वेषभूषा हो या उनके ढाल
नंदगांव की होली का अलग ही रस है.