श्रीलंका के सांसद ने पत्नी संग किए रामलला के दर्शन, PM को लेकर कही ये बात

अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से ही यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

आम लोगों से लेकर राजनीति के अहम चेहरे रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

श्रीलंका के सांसद लक्ष्मण नमल राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं.

अपनी राम मंदिर यात्रा पर श्रीलंकाई सांसद नमल राजपक्षे ने कहा कि हमें यहां आकर खुशी हुई है और हम राम मंदिर का आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अत्यंत बौद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और हिंदू समुदाय के बहुत करीब होने के कारण, आज यहां आना मेरे और मेरी पत्नी के लिए बहुत सम्मान की बात है.

श्रीलंकाई सांसद नमल राजपक्षे ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री खुद राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए और राम मंदिर का निर्माण और उद्घाटन किया.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि दुनिया भर से ऐसे कई भक्त रहे होंगे जो इस स्थान के दर्शन करने और आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

शुक्रवार को श्रीलंकाई सांसद नमल राजपक्षे अपनी पत्नी के सार्थ अयोध्या पहुंचे थे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया.

इस बीच उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 500 वर्ष बाद भगवान राम लला के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई है.