एक अपशकुन की वजह से अधूरी रह गई थी श्रीदेवी और रजनीकांत की लव स्टोरी?

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और श्रीदेवी की दोस्ती को जगजाहिर है, लेकिन उनका प्यार लोगों की नजरों से छुपा हुआ है

बहुत कम लोगों को पता होगा कि रजनीकांत श्रीदेवी के प्यार में पागल थे, लेकिन एक अपशकुन की वजह से उनका ये प्यार अधूरा रह गया

श्रीदेवी और रजनीकांत ने एक साथ साउथ की फिल्म ‘मूंदरू मुदिचू’ में काम किया था. उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 13 साल थी तो एक्टर 25 साल के थे

फिल्म में साथ काम करते हुए रजनीकांत को एहसास हुआ कि वो श्री की ओर आकर्षित हो रहे हैं. हालांकि श्रीदेवी की ओर से ऐसा कुछ नहीं था, वो तो उन्हें सिर्फ एक दोस्त मानती थी

श्रीदेवी और रजनीकांत की उम्र के बीच 13 साल का बड़ा फासला था. ऐसे में एक्टर अपने से इतनी छोटी एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट करते थे

कब रजनीकांत को श्री से प्यार हो गया उन्हें पता ही नहीं चला. उन्होंने फैसला किया कि वो उन्हें प्रपोज करेंगे.

लेकिन वो एक्ट्रेस से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए इसके पीछे एक खास कारण था जिस वजह से उनका प्यार अधूरा रह गया

रजनीकांत श्रीदेवी से बहुत प्यार करते थे, वो उन्हें प्रपोज करने के लिए उनके घर गए, लेकिन जैसे ही वो घर के अंदर जाने वाले थे कि अचानक लाइट चली गई

श्रीदेवी का पूरा घर काले गहरे अंधेरे में खो सा गया. ऐसे में रजनीकांत को लगा कि ये तो बहुत बड़ा अपशकुन हो गया और वो वहां से उल्टे पैर वापस चले गए

बता दें कि रजनीकांत और श्रीदेवी के दोस्त बालाचंदर ने पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था