USA में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय फिल्म से श्रीराम का था कनेक्शन

भारत में सिनेमा की शुरुआत से ही जब फिल्ममेकर्स ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी कहानियों को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिशें शुरू कीं, तो रामायण उनकी लिस्ट मे बहुत ऊपर थी. 

सिनेमा में रामायण पर आधारित कहानियों के आने की शुरुआत तो साइलेंट फिल्मों के दौर में ही हो गई थी.  

फिल्मों में साउंड आने के बाद से रामायण को फिल्म में उतारने की कोशिशों ने और भी जोर पकड़ा. 1930-40 के दशकों में पूरे भारत में अलग-अलग भाषाओं में रामायण पर आधारित कई फिल्में बनीं. 

इन फिल्मों में डायरेक्टर विजय भट्ट की 'राम राज्य' (1943) एक बहुत खास फिल्म थी. 

विजय भट्ट की 'राम राज्य' के नाम यूएसए में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय फिल्म होने का रिकॉर्ड है. 

देश की आजादी से ठीक पहले के सालों में सिनेमा की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही थी.

इसी सिनेमा एक्सचेंज का फायदा ये हुआ कि भारतीय माइथोलॉजी पर बनी 'राम राज्य' को यूएसए में प्रीमियर का मौका मिला.

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक कहे जाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सिनेमा को कुछ खास पसंद नहीं करते थे. 

बल्कि बापू ने 1929 में, रंगून में एक भाषण देते हुए सिनेमा को 'समाज का दुश्मन' तक कहा था.