धधकती चिताओं के बीच भस्म की होली

काशी में भस्म की होली का रंग शनिवार को देखने को मिला

धधकती चिताओं के बीच अड़भंगी अंदाज में लोग महादेव से होली खेलते नजर आए

ये कई सौ साल पुरानी चिता भस्म परंपरा चली आ रही है.

यहां के लोग महादेव से होली खेलते नजर आए.

तकरीबन कई सौ साल पुरानी चिता भस्म की होली की परम्परा को निभाने काशीवासियों का हुजूम महाश्मशान मर्णिकर्णिका घाट पर उमड़ पड़ा.

धधकती चिताओं के बीच चिता भस्म की होली खेली. इस मौके पर यूपी सरकार की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए

एक तरफ चिताएं धधकती रहीं तो दूसरी ओर बुझी चिताओं की भस्म से जमकर साधु-संत और भक्त होली खेलने में रमे रहे

ढोल, मजीरे और डमरुओं की थाप के बीच लोग जमकर झूमेंगे और हर-हर महादेव के उद्घोष से महाश्मशान गूंजता रहा

शिव के गण यक्ष, गंधर्व, किन्नर, औघड़ सब महाश्मशान पर चिताओं के भस्म की होली खेलने पहुंचे.