अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति लिंकन की मूर्ति पिघली, जानें आखिर क्यों हुआ ऐसा

अमेरिका में इन दिनों गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.

यहां पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की छह फीट ऊंची मोम की प्रतिमा पिघल गई है.

पिघल जाने की वजह से लिंकन की प्रतिमा का आकार पूरी तरह से बिगड़ गया है.

वाशिंगटन डीसी के एक प्राइमरी स्कूल के बाहर अब्राहम लिंकन की मोम की मूर्ति लगाई गई थी.

गर्मी की वजह से लिंकन की मूर्ति का सिर पिघल गया और धड़ से अलग हो गया.

अब्राहम लिंकन की पिघल हुई मूर्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

वाशिंगटन डीसी में शनिवार को तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मोम की मूर्ति इतनी गर्मी सह नहीं सकी और पिघल गई.

वर्जीनिया स्थित कलाकार सैंडी विलियम्स ने IV द्वारा इस मोम की वैक्स स्टेच्यू को बनाया था.

इस मूर्ति को इसी साल फरवरी में नॉर्थवेस्ट वाशिंगटन के स्कूल परिसर के बाहर स्थापित किया गया था.

प्रतिमा स्थापित करने वाले संगठन कल्चरल डीसी ने कहा कि गर्मी में पिघल जाने के बाद हमारे कर्मचारियों ने लिंकन के सिर को गिरने और टूटने से बचाने के लिए खुद से हटा दिया है.