शेयर बाजार और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, छू दिया नया लाइफटाइम हाई लेवल
घरेलू शेयर बाजार ने साल के अंतिम सप्ताह के तीसरे दिन कारोबार की शानदार शुरुआत की.
बुधवार को जैसे ही बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स करीब 300 अंक उछल गया. निफ्टी ने भी कारोबार की मजबूती के साथ शुरुआत की.
बाजार के ओपन होने पर लगभग सारे बड़े शेयर ग्रीन जोन में रिकॉर्ड किए गए. शुरुआती सेशन के कारोबार में आज बाजार ने तो नया रिकॉर्ड भी बना दिया.
घरेलू बाजार पहले से ही अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहे थे. सुबह में गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा करीब 45 अंक की मजबूती के साथ 21,540 अंक के पार निकला हुआ था.
इससे साफ इशारा मिल रहा था कि बाजार आज मजबूत शुरुआत कर सकता है. प्री ओपन सेशन में भी ऐसा ही ट्रेंड दिखा.
निफ्टी 50 इंडेक्स 56 अंक से ज्यादा के फायदे में था. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 275 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 71,615 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
निफ्टी एक समय अपने नए लाइफटाइम हाई लेवल तक पहुंच गया. दोपहर 12 बजे के आस-पास निफ्टी एक समय 21,603.40 अंक के स्तर तक पहुंचा, जो उसका नया लाइफटाइम हाई लेवल है.
इससे पहले मंगलवार को घरेलू बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार रहा था. तीन दिनों की छुट्टी के बाद खुले बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार को समाप्त किया था.
सेशन समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 229.84 अंक मजबूत होकर 71,336.80 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 91.95 अंक की तेजी के साथ 21,441.35 अंक पर रहा था.