शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स धड़ाम, निवेशकों में मचा हाहाकार

इस समय शेयर मार्किट में गिरावट का दौर चल रहा है.

साथ ही लगातार तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक

एक्सचेंज के निफ्टी हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद एक दम फिसल गया.

बता दें 2 घंटे के कारोबार के बीच ही सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा और निफ्टी 200 अंक तक टूट गया.

मंगलवार यानी की आज शेयर बाजार थोड़ा डाउन नजर आया. बता दें बीएसई का सेंसेक्स थोड़ी भोत बढ़त लेकर 73,973 के स्टार पर खुला था,

लेकिन कुछ समय बाद ही इसमें बदलाव हो गया और अचानक से गिराव आ गई. इतना ही नहीं बल्कि ये गिरावट बढ़ती गई.

बीते कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई इंडेक्स 73,895.54 के लेवल पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी भी बुरी तरह टूटकर ट्रेड कर रहा था. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 22,442.70 के स्तर से चढ़कर 22,489.75 के लेवल पर ओपन हुआ था.

लेकिन, फिर इसमें गिरावट शुरू हो गई और ये 22,232.05 के स्तर तक टूट गया.