BJP की जीत से 'जोश' में शेयर बाजार, खुलते ही रॉकेट बना सेंसेक्स

शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी देखी जा रही है. बाजार में रविवार को चार राज्यों से आए चुनाव परिणामों का असर देखने को मिल रहा है. 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाल इंडेक्स 954 अंक से ज्यादा उछला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 334 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. 

आज शेयर बाजार में रेकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड को छूआ है.

बीएसई सेंसेक्स करीब 900 अंकों की मजबूती के साथ 68,435 पर और निफ्टी पहली बार 20,601 पर खुला है.

बता दें कि एक्सपर्ट्स की ओर से पहले से ही शेयर बाजार में सोमवार को बंपर तेजी की संभावना जताई जा रही थी. 

आज प्री ओपर सेशन में शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक निफ्टी एक नए रिकॉर्ड हाई पर खुला है.

बाजार में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई और एलएंडटी कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है.

आज शेयर बाजार खुलते ही दो सौ से ज्यादा शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं 260 शेयर लाल निशान पर खुले हैं.

बाजार खुलने के दस मिनट के बाद ही सेंसेक्स एक हजार अंकों से ज्यादा उछल गया है. सेंसेक्स अभी 900 से ज्यादा अंकों के उछाल के साथ 68,410.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

 वहीं निफ्टी 20,549.75 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में अभी 270 अंकों से ज्यादा की तेजी बनी हुई है.