शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 350 लाख करोड़ रुपये के पार मार्केट कैप

बीएसई का मार्केट कैप पहली बार 350 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.

कल का बीएसई एम-कैप 348.98 लाख करोड़ रुपये पर था.

बीएसई पर स्थित कंपनियों का संयुक्त रूप से मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3,50,17,242.96 करोड़ रुपये का रहा है.

बाजार की क्लोजिंग में बीएसई का सेंसेक्स 132.04 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के बाद 69,521 के लेवल पर बंद हुआ है.

वहीं एनएसई का निफ्टी 36.55 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के बाद 20,901 के लेवल पर क्लोज हुआ है

बाजार में कुछ दिन से लगातार तेजी के बाद आज थोड़ी नरमी रही और शेयर बाजार में सात दिन से जारी तेजी पर विराम लग गया.

कल आरबीआई की मौद्रिक नीति का एलान होगा और निवेशकों ने मौद्रिक नीति से पहले 'देखो और इंतजार करो' का रुख अपनाया.

एनएसई निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.

निफ्टी का टॉप गेनर अडानी पोर्ट्स रहा जो 2.56 फीसदी की शानदार तेजी पर क्लोज हुआ है.