Stock Market: बाजार में आई गिरावट, फिर भी इस सरकारी कंपनी के शेयर टॉप पर
शेयर बाजार में बुधवार 13 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली
बाजार के मुख्य इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर आ गए हैं
BSE सेंसेक्स ज430 अंक फिसलते हुए 69,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
वहीं निफ्टी भी 130 अंक गिरकर 20,800 के नीचे आ गया है
IT सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली
निफ्टी में TCS, Infosys, Tech Mah के शेयर 3% तक लुढ़क गए
वहीं NTPC के शेयर 2% की तेजी के साथ टॉप गेनर बने रहे
एक दिन पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 377 अंक गिरकर 69,551 पर बंद हुआ था
उम्मीद है कि कल बाजार में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है